शहर के इस पार्क में आज बड़े पर्दे पर फुटबॉल वर्ल्ड कप फाईनल live दिखाएगी ये कल्ब



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, उदय क्लब आज दिखाएगी वर्ल्ड कप का लाइव मैच लाली बाई पार्क मे। फुटबॉल खेल की दुनिया के महाकुंभ का आज रविवार को कतर में फाइनल होगा।
फुटबॉल की इस प्रतियोगिता का विश्वभर में इंतजार रहता है,आज फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना व फ्रांस के बीच मैच होगा इसका लाईव प्रसारण मास्टर उदय क्लब की और से लाली बाई पार्क में बड़े पर्दे पर दिखाया जायेगा सभी खेल प्रेमी आज 7-15 बजे मैच का आनंद लेने लाली बाई पार्क पहुँचे!उदय क्लब बीकानेर ने इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है।