बीकानेर शहर के अंदरूनी इलाको में हो रही है अवैध गैस रिफलिंग,पुलिस प्रसाशन बेखबर?

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शहर में अवैध गैस रिफिलिंग का काला कारोबार तेजी फल -फूल रहा है। जोधपुर में हुवे दुखद हादसे के बाद भी लोग सबक नही ले रहे है और चंद रुपयों के लालच में घरों में ही ये कारोबार कर रहे है और लोग भी घरों के पास होने की वजह से काम आसान हो रहा है और समय बच रहा है इस लिए रिफलिंग करवाते है,THE BIKANER NEWS के पाठक ने नाम नही लिखने की शर्त पर बताया कि मुरलीधर कॉलोनी में ग्रामीण बैंक के पास और भी एक दो जगह गोलू जी बगेची के आगे पीछे कही पर , पेट्रोल पंप के आस पास नत्थूसर गेट से हर्सोलाव तालाब की तरफ जाती रोड, हरोलाई मन्दिर के ऊपर तलाई के आस पास घरों में बिना किसी रोक टोक के चल रहा है ये कारोबार,प्रसाशन दावे करता है और अभियान भी चला रहा है पर शायद शहर के अंदर जो हो रहा है उसे अनभिज्ञ है,प्रसाशन से यही आग्रह है कि जल्द से जल्द इन लोगो पर कार्यवाही हो नही तो फिर बीकानेर शहर किसी हादसे के लिए तैयार रहे.
सूत्रों के हवाले से खबर….