THE BIKANER NEWS:-देश-दुनिया Google Search पर FIFA World Cup 2022 को लेकर लोगों ने इतना ज्यादा सर्च किया कि इसने सर्च के 25 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
कतर में होने वाले FIFA World Cup 2022 कल यानी रविवार 18 दिसम्बर को आखिरी दिन था और पूरी दुनिया की नजर अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले फाइनल मैच पर टिकी थीं. हर कोई फाइनल मैच के अपडेट जानने के लिए उत्सुक था और यही कारण की लोगों ने गूगल पर इसको लेकर इतना सर्च किया कि 25 साल के गूगल सर्च के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस बात की जानकारी खुद अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दी है.
सुंदर पिचाई ने आज सुबह Twitter पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा ‘#FIFAWorldCup के फाइनल के दौरान सर्च (Google Search) ने पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक दर्ज किया. ऐसा लग रहा था कि पूरी दुनिया इंटरनेट पर एक ही चीज सर्च कर रही है.’
बता दें कि सुंदर पिचाई फुटबॉल, क्रिकेट, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल काफी पसंद करते हैं.उन्होंने अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हो रहे फाइनल मुकाबले को अब तक के सबसे महान मैच में से एक बताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘अब तक के सबसे महान मुकाबलों में से एक. अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों टीमों ने बेहतरीन खेला. फुटबॉल एक शानदार खेल है. मेस्सी से ज्यादा इसका कोई हकदार नहीं है, वह इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. क्या शानदार तरीके से करियर का अंत किया है.’
फीफा वर्ल्ड कप के अलावा इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और CoWIN के बारे में सर्च किया गया. इसके अलावा Asia Cup और ICC Men’s World Cup जैसे खेलों को भी जमकर सर्च किया गया.अन्य सर्च बात की जाए तो फिल्मों में ‘ब्रह्मास्त्र’, सरकारी योजना में अग्निपथ योजना को सर्च किया गया.