
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।बिनानी कन्या महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना को तीनों ईकाईयो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसिय विशेष में आज श्रमदान, ।ण्ैण्ळण् के द्वारा निःषुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया। एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अरूणा आचार्य ने बताया की महाविद्यालय परिसर में छात्रा स्वयंसेविकाओं से श्रमदान करवाया गया जिसमें कक्षा-कक्षों की साफ-सफाई, परिसर मैदान की कंटीली झाडि़यों को काटना, पुस्तकालय की पुस्तकों को व्यवस्थित करने तथा प्रयोगशालाओं को भी व्यवस्थित करवाया गया। एनएसएस प्रभारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम के अगले चरण में डॉ. सत्येन्द्र जाखड़ की देख-रेख में ।ण्ैळण् नेत्र चिकित्सालय द्वारा एक निःषुल्क नेत्र जांच षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की निकट दृष्टि एवं दूर-दृष्टि की जांच की गई। साथ ही छात्राओं को उनके कमजोर आंखों के लिए चश्मे का नम्बर भी दिया गया। एनएसएस अधिकारी श्री मुकेश बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तिम चरण में हम होंगे कामयाब तथा उठे समाज के लिए बढ़ उठे….गीतों का सस्वर वाचन किया गया। साथ ही बोहरा ने श्रमदान की उपयोगिता के बारे में चर्चा की। कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान के निर्देशानुसार राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार की सुरक्षा योजनाओं, फ्लैगषिप योजनाओं पर आधारित एक प्रष्नोतरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम दो अलग-अलग चरणों में आयोजित किया गया पहले चरण की प्रतियोगी परीक्षा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की गयी जिसमें 171 विभिन्न संकायों से सम्बन्धि छात्राओं ने हिस्सा लिया प्रथम चरण में आयोजित परीक्षा के परिणामों में प्रथम तीन स्थानों पर रही छात्राओं के लिए द्वितीय चरण में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर महक रंगा, द्वितीय स्थान पर स्नेहा राजपुरोहित एवं तृतीय स्थान पर निशांत मिर्जा ने अपना स्थान पक्का किया। उक्त छात्राओं को दिनांक 26.12.2022 को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार से नवाजा जायेगा।



