राज्य कार्यक्रम अधिकारी नलिनी खत्री के नेतृत्व में गुणवत्ता आश्वासन दल बीकानेर के तीन दिवसीय दौरे पर




THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत पीएचसी रीड़ी का किया मूल्यांकन

बीकानेर, 19 दिसंबर। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत बीकानेर जिले के तीन अस्पतालों का सर्टिफिकेशन करने राज्य कार्यक्रम अधिकारी नलिनी खत्री के नेतृत्व में राज्य गुणवत्ता आश्वासन दल जिले के तीन दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचा। पहले दिन श्री डूंगरगढ़ तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में जयपुर की शहरी कार्यक्रम प्रबंधक किरण मंथ व पीएचएम जय प्रकाश भारद्वाज शामिल रहे। निरीक्षण में अस्पताल को स्वच्छता, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, इंफ्रास्ट्रक्चर, उपकरण, सेवाओं तथा मानव संसाधन की उपलब्धता आदि मानदंडों पर खरा पाया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार, ब्लॉक सीएमओ डॉ जसवंत सिंह बेनीवाल, खंड कार्यक्रम प्रबंधक राकेश थालोड, पीएचसी प्रभारी डॉ जागृति, डॉक्टर गजेंद्र सिंह तंवर सहित स्टाफ मौजूद रहा। दल द्वारा मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदरासर तथा बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिग्गा का गुणवत्ता आश्वासन के लिए मूल्यांकन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक साथ 33 अस्पतालों को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट दिलाने की बड़ी चुनौती स्वीकार की है और जिला स्तर से लेकर संस्थान स्तर पर इसके लिए प्रयास जारी हैं। राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट मिलने पर न केवल आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी बल्कि अस्पतालों को भरपूर इंसेंटिव भी मिलेगा जिसे वह जनहित में खर्च कर सकेंगे।