THE BIKANER NEWS:-बीकानेर प्रदेश के विधायक द्वारा सरेआम लोगों के बीच एक सहायक उप निरीक्षक को प्रताडि़त करने से पुलिस महकमे में रोष है। सोमवार को राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान के बैनर तले सेवानिवृत पुलिस महके के कार्मिकों ने अपना रोष प्रकट किया तथा कलक्ट्रेट पहुंचे इन कार्मिकों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल व पुलिस महानिदेशक के नाम के दो अलग-अलग ज्ञापन सौंप इस मामले में पुलिस को राजनीतिक दबाव से मुक्त किये जाने की मांग की है। सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि भीम विधायक ने 16 दिसम्बर को राजसमंद के जिला कलेक्ट्रेट के द्वार पर तैनात सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल मीणा के साथ अभद्र व्यवहार किया। जनता के बीच उनको जलील किया। जबकि मीणा ने कत्र्तव्यनिष्ठा की पालना करते हुए विधायक से विनम्र शब्दों में उच्चाधिकारियों के आदेश की पालना करने की बात कहीं थी। इस पर विधायक भडक़ गये। इन्होंने एक स्वर में राजनीतिक दबाव व राज नेताओं के रुखे, अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में राजस्थान पुलिस को पूरी तरह से राजनीतिक दबाव से मुक्त किया जाये।
निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए ली शपथ
राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के संभागीय अध्यक्ष जगमालाराम बिस्सु सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राजसमंद जिले के कलेक्ट्रेट गेट पर दिनांक 16 दिसंबर 2022 को राज कार्य करने में लगे सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल मीणा द्वारा कर्तव्य निष्ठा से विनम्र शब्दों में उच्च अधिकारियों के आदेशों की पालना हेतु कहने पर भीम विधायक द्वारा सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर लाल मीणा को ग्रामीणों के सामने सरेआम प्रताड़ित करने के विधायक के अनुचित किए गए व्यवहार की जांच करवाए जाने की मांग करते हुए बैठक उपरांत एक ज्ञापन राज्यपाल महोदय एवं पुलिस महानिदेशक राजस्थान के नाम से आज जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को दिया गया ।ज्ञापन में निवेदन किया गया कि राज कार्य करते हुए किसी पुलिसकर्मी को राजनेताओं द्वारा अपमानित करने, प्रताड़ित करने औरअपने अहम की तुष्टीकरण हेतु अमर्यादित व्यवहार न हो इसके लिए पुलिस को राजनीतिक दबाव से मुक्त करने की भी जोरदार मांग की गई है।मीटिंग में उपस्थित प्रदेश महासचिव सलावत खान ने बताया कि कई बार कर्तव्य निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों को राजनेताओं द्वारा अपमानित किया जाता रहा है जो सहन किए जाने योग्य नहीं है पूर्व में भी बेगू विधायक द्वारा भी इस प्रकार व्यवहार किया गया था ।इस बैठक में जिले के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के अलावा अनेक सेवारत पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार जनों की भी उपस्थिति रही। जिनके द्वारा भीम विधायक द्वारा ड्यूटी पर तैनात एसआई के साथ किए गए अनुचित व्यवहार की कठोर निंदा करते हुए एक शपथ ली गई की आगामी होने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को वोट के माध्यम से संवैधानिक तरीके से उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।बैठक में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री कृष्ण मीणा भंवरलाल सिसोदिया जीवराज सिंह राठौड़ ओम प्रकाश जोशी सुखदेव व्यास सलावत खान द्वारका प्रसाद विश्नोई सवाई सिंह विजय दान रामविलास किशन लाल चौहान रामगोपाल राजपुरोहित रमेश कुमार , इंदर सिंह राठौड़ मनीराम यादव असगर मोहम्मद मौला राम मोतीराम महेश दान महबूब अली गुमाना राम विश्नोई नारायणदास कलवानी जाकिर हुसैन जगदीश सिंह यादव मूलाराम राम सिंह राम प्रताप सिंह पृथ्वी सिंह असगर मोहम्मद रमेश चंद्, किशन लाल चौहान रामप्रकाश श्री सतपाल सिंह लूणाराम नरपत सिंह राठौड़ मानसिंह शिवराज सिंह भाटी मदनलाल तिलोकचंद महावीर प्रसाद सुरेश दान बचनाराम महिला पुलिस अधिकारी भंवरी चौधरी, शकुंतला आदि अनेक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी द्वारा इस बारे में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए शपथ ली गई।