बीकानेर। जिले के जसरासर गांव में एक युवक ने शमशान गृह में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार जसरासर गांव में रहने वाले नौरगराम ने फांसी लगाई। पुलिस ने बताया कि नौरगराम सुबह घर से बाजार जाने के लिए निकाला था तो परिवार के ओमप्रकाश ने टेलीफोन पर बताया कि आपका पुत्र शमशान भूमि में आडू के पेड़ पर फांसी के फंदे लटका हुआ है। उसने अपने गमछे से फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगाई।