THE BIKANER NEWS.बीकानेर। शहर में संभागीय आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण तोडऩे की चल रही कार्यवाही के दौरान आज हंगामा हो गया। नगर निगम का अतिक्रमण निरोधक दस्ता जैसे ही महिला मंडल स्कूल के सामने अवैध कब्जे तोडऩे पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख पुलिस को बुलाना पड़ा। मौके पर सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह मय जाब्ता पहुंचे और लोगों को समझाईश का प्रयास किया। किन्तु स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं हुए। हालात बिगड़ता देख संभागीय आयुक्त नीरज के पवन सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विरोध करने वालों से बातचीत करनी चाही लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। ऐसे में संभागीय आयुक्त ने पांच मौजिज लोगों को ऑफिस में वार्ता के लिये बुलाया। हालांकि विरोध के चलते एक बारगी अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही रोक दी गई। बताया जा रहा है कि यह महिला मंडल संस्था की पट्टेशुदा जमीन है।