THE BIKANER NEWS.बिनानी कन्या महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना को तीनों ईकाईयो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसिय विषेष में आज चौथे दिन ब्लड प्रेषर व डायबिटिज की जॉंच षिविर, मेहन्दी व पोस्टर प्रतियोगिता तथा व्याख्यान व परिचर्चा आयोजित हुए।एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अरूणा आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण में अपेक्स हॉस्पिटल द्वारा छात्रा स्वयं सेविकाओं के रक्तचाप तथा मधुमेह की जॉच की गई। अत्याधुनिक मषीनों द्वारा उनकी जॉच करने उन्हें पौष्टिक खान-पान व नियमित पैदल भ्रमण करने की सलाह दी गई। इसी क्रम में अपेक्स हॉस्पिटल के ई.एन.टी विभाग के सर्जन डॉ. शरद रावत द्वारा नषा मुक्ति पर एक व्याख्यान दिया गया। छात्रा स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि गुटखा, पान, सुपारी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, आदि सभी कैंसर के कारक है। वर्तमान में भारत में कैंसर व्यापक रूप से फैल रहा है जिसने मनुष्य की जीवन प्रत्याषा को घटा दिया है।एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम के अगले चरण में “आत्म निर्भर” बनो विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। छात्रा गुंजन ने बताया कि “आत्म निर्भर” बनना महिला सषक्तिकरण का पहला कदम है छात्रा स्नेहा ने बताया कि वर्तमान राजस्थान सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएॅ संचालित कर रही हैं।एन.एस.एस अधिकारी मुकेष बोहरा ने बताया कि षिविर के अगले चरण में मेहन्दी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहन्दी प्रतियोगिता में दीपिका पंचारिया प्रथम रही तथा दीक्षा सुथार द्वितीय व उर्वषी गहलोत तृतीय रही कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज षिक्षा, राजस्थान के निर्देषानुसार राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर एक आषु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता दो चरणों मे सम्पन्न हुई। प्रथम चरण के तीन भाग थे। प्रथम भाग में निर्णायक डॉ. ऋचा जोषी व डॉ. ललित पुरोहित थे। जिसमें चंचल पुरोहित राजनंदनी व्यास तथा प्रियंका कुमावत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही । दूसरे भाग में निर्णायक पल्लवी पुरोहित व शर्मिला पुराहित थे जिसमें दीपिका पंचारिया, महक रंगा तथा आकाक्षा पुरोहित ने बाजी मारी। तृतीय भाग में निर्णायक डॉ. सत्यम् गोस्वामी व डॉ. कमलकान्त शर्मा थे जिसमें अनिता बिष्नोई, यषस्विनी शर्मा, व ज्योति रजवानी विजयी रहे।। आषू भाषण का दूसरा चरण इन नौ प्रतिभागियों के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम राजनन्दिनी व्यास रही जिसने इंदिरा गॉधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पर अपने विचार व्यक्त किए। द्वितीय स्थान पर दीपिका पंचारिया रही जिसने मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य योजना पर अपने विचार व्यक्त किए । तृतीय स्थान पर चंचल राजपुराहित रही जिसने पालनहार योजना पर अपने विचार रखे।