मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बना,भगवा पहना तो हुई हत्या, बोरों में मिली लाश

THE BIKANER NEWS:-धौलपुर कंचनपुर थाना क्षेत्र के टोंटरी गांव में मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी. बदमाशों ने लाश को पार्वती नदी किनारे चार अलग-अलग प्लास्टिक के बोरों में बंद कर फेंक दिया. बुधवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने चार बोरों में बंद खून से लथपथ अवस्था में लाश को देखा तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. घटना स्थल का मौका मुआयना किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय महामउद्दीन खान निवासी भीमगढ़ विगत 10 साल से टोटरी गांव स्थित पार्वती नदी किनारे माता के मंदिर पर बतौर पुजारी रहता था. अज्ञात बदमाशों ने मंदिर पर पहुंचकर धारदार हथियारों से चार टुकड़ों में काटकर निर्मम हत्या कर दी. बदमाश पुजारी की लाश को चार अलग-अलग प्लास्टिक के बोरों में बंद कर पार्वती नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए. बुधवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने चार बोरों में खून से लथपथ अवस्था में लाश को देखा तो होश उड़ गए. 
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वारदात की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हालातों का जायजा लेकर मौका मुआयना किया है. अभी तक डेड बॉडी और पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है. चार बोरों में बंद डेड बॉडी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. अभी तक बदमाशों का पुलिस को सुराग नहीं लग सका है. पुलिस की अलग-अलग टीम बदमाशों की छानबीन कर रही है.