THE BIKANER NEWS.रिश्तेदार के घर आये युवक पर फायरिंग करने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में नोखा के बालाजी नगर निवासी गौरीशंकर पुत्र हड़मानाराम जाट ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने घटना 20 दिसंबर की रात को होना बताया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह अपने रिश्तेदार मुकेश स्वरुपदेसर के घर पर आया हुआ था। रात को स्वरुपदेसर निवासी रामकिशन, प्रेमाराम व मुकेश ने पिस्टल जैसे हथियार से जान से मारने की नियत से फायर किये। जिससे उसे चोटें आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 307, 34 व आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।