बिनानी कन्या महाविद्यालय में आयोजित शिविर में आज एकल व युगल नृत्य ने बांधा समा 




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।बिनानी कन्या महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना को तीनों ईकाईयो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसिय विषेष में आज छठे दिन एकल,युगल व समूह गायन प्रतियोगिता तथा एकल, युगल व समूह नृत्य प्रतियोगिता, श्रम्रदान,निबंध प्रतियोगिता तथा जॉब अवसरों पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया।एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अरूणा आचार्य ने बताया कि षिवर के पहले चरण में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में थे डॉ सत्यम् गोस्वामी, गंगा सोनी, व पल्लवी पुरोहित। इसमें प्रथम स्थान कृतिका व्यास ने द्वितीय स्थान खुषी पंचारिया ने तथा तृतीय स्थान टीना जोषी व राजनंदिनी व्यास ने प्राप्त किया। एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि षिविर के अगले चरण में एकल व युगल नृत्य की प्रतियोगिताएॅ आयोजित हुई जिसके निर्णायक डॉ ऋचा जोषी पल्लवी पुरोहित व डॉ दीप्ति रंगा थे। एकल नृतय में प्रथम स्थान सान्या व्यास ने, व द्वितीय डिम्पल स्वामी ने तथा तृतीय ज्योति सोनी व राजनन्दिनी व्यास ने और सांत्वना पुरूस्कार चंचल राजपुरोहित को व डिम्पल राजपुरोहित को दिया गया। वही युगल नृत्य ने प्रथम स्थान नीलिमा व किरण ने व द्वितीय स्थान मॉली व सान्या ने तथा तृतीय स्थान पर दिव्या व महक रंगा रही। एन.एस.एस अधिकारी मुकेष बोहरा ने बताया कि षिविर के अगले चरण में महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया तथा विभिन्न प्रकारके पौधो का पौधारोपण किया गया कक्षा-कक्षो की सफाई की गई कंटीली झाडियो को काटा गया तथा मैदान का स्तर भी समतल व बराबर किया गया।कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज षिक्षा, राजस्थान के निर्देषानुसार राज्य सरकार की मॉडल स्टेट की विभिन्न योजनाओं पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। हसके प्रथम चरण में 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम चरण के निबंध का विषय था मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना। प्रथम चरण में से 13 प्रतिभागियो का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ। दूसरे चरण के निबंध का शीर्षक था जननी सुरक्षा योजना। इसमें प्रथम स्थान पर दीपिका पंचारिया, द्वितीय स्थान पर उन्नति भादाणी तथा तीसरे स्थान पर सृष्ठि तथा निषा व्यास रही