बाबा रामदेव जी की दो दिवसीय नृत्यनाटिका एवं कथा का आयोजन

कोलकाता खबर: शिव थानवी के मंत्रित्व में आगामीकाल आज से द्विदिवसीय बाबा रामदेव जी की नृत्यनाटिका सहित कथा का आयोजन विप्र फाउंडेशन,दक्षिण हावड़ा चैप्टर द्वारा राघव रेसीडेंसी, जैन हॉस्पिटल के पास ,हावड़ा में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक
हमारे अपने दो युवाओं श्री शैलेश पुरोहित एवम श्री धीरज जोशी के मुखारविंद से हो रहा है।इस शाश्वत आयोजन में आप सभी सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने
विप्र फॉउंडेशन, पश्चिम बंगाल