THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक धर्मकांटा के ऑफिस में तीन गाडिय़ों में भरकर आये बदमाश 1.30 लाख रुपये छीनकर ले गये। दरअसल, यह मामला 22 दिसम्बर का बताया जा रहा है।
करमीसर फांटो जैसलमेर रोड निवासी मनीराम जाट पुत्र उमाराम ने इस आशय की रिपोर्ट तीन नामजद व अन्य के खिलाफ पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक जैसलमेर रोड चुगी नांका के पास उसका चौधरी धर्मकांटा नाम से धर्मकांटा है। आरोप है कि 22 दिसम्बर को तीन कैम्पर गाडिय़ों में सवार होकर आये मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी बंशीलाल चौधरी, शंकरलाल चौधरी पुत्र जेठमल चौधरी, नरेश जाट, रामनारायण जाट सहित पन्द्रह-अठारह लोग धर्मकांटा के ऑफिस का दरवाजा खोल अन्दर घुसे। आरोप है कि अन्दर घुसते ही ये लोग झगड़ा करने लगे तथा 1. 30 लाख रुपये ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।