कोलकाता खबर:- कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चारू बाजार इलाके के दक्षिणी हिस्से में शनिवार तड़के एक बंद बेकरी में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि बेकरी में तड़के करीब तीन बजकर 20 मिनट पर आग लग गयी लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस के मुताबिक दमकल की पांच गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया और सुबह छह बजकर 20 मिनट तक आग काबू पा लिया गया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, बंद बेकरी से लोगों ने धुआं निकलते देखा। इसके बाद अचानक आग की लपटें निकलने लगी। लोगों ने प्राथमिक स्तर पर बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ता ही चला गया। तब लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगने के पीछे की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है। बेकरी काफी समय से बंद थी। ऐसे में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते वहां आग लगी हो। हम घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं