छोटे-छोटे लक्ष्यों को मिलाकर बड़े लख्य प्राप्त करें- थानवी

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।छोटे-छोटे लक्ष्यों को मिलाकर बडे लक्ष्य जीवन में हर व्यक्ति को प्राप्त करने के कृत संकल्प होना चाहिए क्योंकि इसी तरीके से वे जीवन में सफलता पूर्वक मुकाम हासिल किया जा सकता हैं ये उद्गार एलाईड आर.ए.एस 2012 बैच के सहकारिता विभाग से भरत थानवी जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विषेष षिविर में उपस्थित छात्रा स्वयंसेविकाओं से कहे। उन्होने कहा कि जीवन में लक्ष्य के प्रति गंभीरता निरन्तर व सार्थक होनी चाहिए। महाविद्यालय प्रचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने थानवी जी का आभार व्यक्ति करते हुए कहा कि आज के बदलते भारत में करियर के लिए अनेक चुनौतियॉ सामने है ऐसे में जीवन में सफल करियरके लिए छात्राओं को कर्मनिष्ठ बनते हुए निरन्तर कर्मठता के साथ मेहनत करनी होगी। वैष्विक परिदृष्य में करियर के अनेक आयाम खुल गए है ऐसे में छात्राओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना होगा।एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अरूणा आचार्य ने बताया कि छात्रा स्वयं सेविकाओं ने इससे पूर्व आज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विषेष षिविर के 7 वे दिन की शुरूआत सामूहिक रूप् से एन.एस.एस गीत उठे समाज के लिए उठे उठे गीत की सस्वर प्रस्तुति दी।एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि षिविर के अगले चरण में छात्रा स्वयं सेविकाओं ने षिविकालीन अनुभवों को मंच के माध्यम से रखा जिसमें अमिषा सारस्वत मुस्कान व्यास प्रियंका ऑचल के विचारों को तालियों के साथ सराहा गया।  एन.एस.एस अधिकारी मुकेष बोहरा ने बताया कि जीवन में कर्मनिष्ठ बेहतर जीवन के लिए अत्यावष्यक है इस भावना को आत्मसात करते हुए छात्राओं ने श्रमदान गतिविधि में भाग लिया। छात्राओं ने इस कार्य हेतु समूहबद्व होकर विभिन्न श्रम गतिविधि में भाग लेते हुए स्वच्छता तथा उनके प्रति जन जागरूकता के लिए लोगो को जीवन में उनके महत्व के बारे में बताया। इस गतिविधि में डॉ ़़ऋचा जोषी सीमा बिस्सा सीमा पारीक नरेन्द्र शर्मा मधु सोलंकी पल्लवी पुरोहित सहित अनेक प्रवक्ताओं ने भाग लेकर छात्राओं को मार्गदयर्षल दिया।कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज षिक्षा, राजस्थान के निर्देषानुसार राज्य सरकार की मॉडल स्टेट की विभिन्न योजनाओं पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके प्रथम चरण में 19 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से द्वितीय चरण के लिए 17 छात्राओं का चयन हुआ।