नानी बाई के मायरे के दूसरे दिन नरसी मेहता के चरित्र एवं भक्ति मार्ग का वर्णन

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर । नानी बाई के मायरे का दूसरा दिन महर्षि कपिल आश्रम में कथावाचक पंडित श्री गिरिराज जोशी लल्लन जी द्वारा नरसी मेहता की चरित्र का वर्णन किया गया भक्ति मार्ग का भी वर्णन किया गया इस अवसर पर शेखर छंगाणी के अनुसार कोलकाता से पधारे बाबा रामदेव जी के अनन्य भक्त श्री जेठमल रंगा, पत्रकार श्री रमेश बिस्सा व गौ धन मित्र के महेन्द्र जोशी ने पंडित ललन महाराज का शाल व श्रीफल , दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया ।
उधर कांग्रेसी नेता कन्हैया लाल कला अशोक पुरोहित जुगल किशोर गोपालक जय किशन जी सादाणी का सम्मान किया गया, छंगानी गोपाल बिस्सा राम गोपाल धारणिया एवं गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया मुख्य यजमान पूजा में घनश्यामदास रंगा एवं मदन रंगा थे