बड़ाबाजार युवक संघ द्वारा मास्क और सेनिटाइजर वितरण किया गया



कोलकाता खबर:- कोलकाता।भारत में कोरोना की चिंता का बढ़ना स्वाभाविक है, क्योंकि हम संक्रमण की कम से कम तीन लहरों से गुजर चुके हैं। खासकर पिछले वर्ष अप्रैल-मई में डेल्टा वेरिएंट पर सवार होकर आई दूसरी लहर ने हमें बहुत चिंता में डाल दिया था, तब हमारे यहां संक्रमण अपने चरम पर था। पूरी दुनिया हमारी ओर चिंता से देखने लगी थी। आज जब चीन, जापान इत्यादि देशों में नई लहर उठी है, तो बहुत से लोगों को पिछले साल का वह बुरा दौर याद आ रहा है।
इसी के मद्देनजर बड़तल्ला स्ट्रीट मे बड़ाबाजार युवक संघ के तत्वाधान पर विश्व में फिर से हो रही कोरोना के नए वेरिएंट बी एफ .7 नामक महामारी से बचने के लिए 500 जरूरतमंद लोगों मे मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया गया कमेटी के महासचिव पंकज सोनकर के द्वारा।इस आयोजन मै राहुल महतो,मुकेश सोनकर का मुख्य योगदान रहा। मंजीत सोनकर,कमल गुप्ता,आकाश सोनकर,राज सोनकर,मुकेश शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।