एलिजिबल 7 ने जीता धर्मेंद्र गोल्ड कप

बीकानेर। स्थानीय धरणीधर मैदान आयोजित धर्मेंद्र गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल इलिजेबल-7 ने जीता। दूधिया रोशनी में खेले गये फाइनल मुकाबले में इलिजेबल-7 ने पेनल्टी शूट आउट में ऑरेन्ज फाक्स को 5-4 से मात दी। मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक एक एक गोल से बराबर थी। बाद में पेनल्टी शूट आउट से फैसला हुआ। प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेताओं को मुख्य अतिथि मगन सिंह राजवी,विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार,नवल कल्ला,वेद व्यास ने सम्मानित किया। इसके अलावा वरिष्ठ खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया।