कोलकाता खबर:- कोलकाता-धर्मधरा नगरी हावड़ा में कल से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भागवताचार्य श्री मनीष जी पुरोहित की मधुर वाणी से होने जा रहा है। ज्ञान सप्ताह में भगवान की अनेक लीलाओं का वर्णन और प्रेणादायक कथाएं वाचन होगी।
आयोजनकर्ता श्री आशु अग्रवाल चमेली देवी गुप्ता, वर्षा अग्रवाल व अन्य सभी इस धर्म और भक्ति रस में भागीदारी निभाएंगे