मानवाधिकार एवं आर.टी.आई जागरु‌कता समिति की मासिक बैठक आयोजित




THE BIKANER NEWS:- मानवाधिकार एवं आर.टी.आई जागरु‌कता समिति की मासिक बैठक कस्बे के गांधी पार्क में आज दिनांक 25/12/2022 को रखी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने सभी आगन्तुक सदस्यों का स्वागत किया। आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री अटलबिहारी जयन्ती के उपलक्ष्य मे उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया। समिति सदस्य पवन नाई ने शहर की यातायात की अव्यवस्थाओ की तरफ ध्यान दिलाते हुए स्थानीय पुलिस थाना अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी और नगरपालिका के सम्बन्धित अधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही।
समिति के सदस्य कालुराम जी पुरोहित ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं एवं अस्पताल के आसपास वाहनों व स्थानीय सब्जी मण्डी के अतिक्रमण द्वारा रास्ता अवरोध करने के खिलाफ ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा।

समिति के जिलाध्यक्ष राम कुकणा ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए सोमवार को ज्ञापन देने की बात कही।
समिति के जिला महामंत्री रामूनाथ जाखड़ ने यातायात व्यवस्था के लिये स्थानीय अधिकारियो को अवगत करवाने को कहा।

शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी ने सरकार के पट्टा अभियान की जानकारी हेतु श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका मे पट्टो संबंधित R.T.I. लगाने के लिये कहा। उपस्थित सभी सदस्यों ने आम सहमति से सभी कार्यों का सांगठनिक रूप अनुमोदन करने की सहमति प्रदान की।
बैठक में सुभाष जावा, पवन कुमार नाई, राजेश नायक, योगेश कुमार जाट, कानाराम नाई, मुकेश बाजीगर ,बजरंग लाल प्रजापत, मनीष जोशी, मुरारी माली, मोहनलाल मेघवाल, मेघराज आंवला, रामअवतार शर्मा ,अशोक बाफना, भेरु सोनी ,रामचंद्र गहलोत, दीपक पारीक, विमल शर्मा, किशन कुमार उपस्थित रहे।