THE BIKANER NEWS.बीकनेर।धर्मनगरी बीकानेर में आगामी 7 जनवरी को भस्मी मंडल और भक्त मंडल द्वारा रामचरित मानस पाठ का आयोंजन किया का रहा है। भस्मी मंडल के पिंटू हर्ष (आशुतोष) ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी को दूसरी बार उदयगिरि जी समाधि परिसर, नत्थूसर गेट के बाहर इस बार रामचरित मानस पाठ का आयोजन होना है। जिसमें बीकानेर के विभिन्न मानस प्रेमी और मंडलियां शिरकत करेंगे। दो दिवसीय इस आयोजन की पूर्णाहुति रविवार 8 जनवरी को शाम 6 बजे होगी । पूर्णाहूती के बाद महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाना है।