कोलकाता खबर:- कोलकाता. डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को कथित रूप से ठगने के आरोप में कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके से एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर शनिवार को इन दोनों लोगों को पकड़ा. युवक ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वह इस ऐप पर एक महिला से मिला था, जो उसे ब्लैकमेल कर रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो यह ऐप चला रहे थे. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश की जा रही है.’


