THE BIKANER NEWS:- राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश कर मास्टरमाइंड समेत 55 लोगों को गिरफ्तार कर दो मुकदमे दर्ज किए हैं. हाल ही में आयोजित हो रही द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के बारे में शुक्रवार को उदयपुर एसपी विकास शर्मा को सूचना मिली कि सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह, अवैध तरीके से परीक्षा के पेपर लाखों में बेचकर हाथों हाथ सॉल्व भी करवाये जा रहे हैं.
सूचना के बाद तुरंत पुलिस हरकत में आयी और शहर के थानाधिकारियों और डीएसटी ने खुफिया जानकारी दी तो पता चला कि नकल गिरोह परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को एक बस में लेकर जायेगा और बस में ही पेपर परीक्षार्थियों को देकर, वहीं पर पेपर को सॉल्व भी कर लिया जाएगा. इसके बाद सभी परीक्षार्थियों को उदयपुर ही छोड़ा जाना था.
सूचना पुख्ता होते ही एएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में सीओ अभिषेक शिवहरे, एसएचओ संजय शर्मा, रामसुमेर मीणा, दलपत सिंह, हनुवन्त सिह सोढा, योगेन्द्र व्यास, एएसआई राजेश मेहता और डीएसटी टीम के ने निगरानी शुरू कर दी.
इसी दौरान खबर आई की एक बस में सुखेर क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर डीजल भरवाया गया है. इस बस में बहुत से युवक और युवतियां बैठी हैं.और बस में कुछ अन्य युवकों को बैठाकर गोगुन्दा हाईवे की तरफ रवाना किया गया है. पुलिस ने तुरंत संदिग्ध बस का पीछा करने के लिए गोगुन्दा हाईवे पर तीन अलग-अलग टीमें बनायी.
एएसपी मनजीत सिंह के नाकेबन्दी के निर्देश के बाद सीओ राजेश कसाना और एसएचओ बेकरिया मुकेश की टीम निगरानी कर रही थी. इसी दौरान पता चला कि बस सिरोही में हैं और उदयपुर की तरफ आ रही है. अब पिण्डवाडा से उदयपुर की तरफ आ रही इस संदिग्ध बस को बेकरीया थाने के बाहर रुकवाया गया.
बस में पर्दे लगे थे और अंदर लाइट जल रही थी. बस में राजस्थान प्रवेशिका, संस्कृत विद्यालय ठेलीया, चितलवाना, जालोर के हेड मास्टर सुरेश कुमार समेत कई लोग बैठे थे और बस में बैठे परीक्षार्थियों को पेपर देकर उसे सॉल्व कराया जा रहा था.
सुरेश कुमार के अलावा इस काम में भजन लाल ,निवासी पुर तहसील सांचोर थाना सांचोर जिला जालोर हाल एमबीबीएस तृतीय वर्ष बीआईएमएस बैलगांय कर्नाटक और रायता राम ,निवासी हरियाली थाना सांचोर जिला जालोर सैकण्ड ग्रेड अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय थाना जसवन्त पुरा जिला जालोर उसकी मदद कर रहे थे. बस में सभी परीक्षार्थियों के पास पेपर थे।सभी से मिले दस्तावेजों को जब्त किया। वाहन के चालक नरेश और मालिक पीराराम द्वारा भी इस पूरे मामले में संलिप्त पाये गये।
बस से पकड़े गए अभ्यर्थी
- मेनका विश्नोई उम्र 23 साल, निवासी डेडवा थाना सांचोर जिला जालोर
- सरोज खोखर उम्र 23 साल, निवासी सांचोर जिला जालोर.
- निवेदिता उम्र 22 साल, निवासी रमेश कोलोनी सांचोर थाना सांचोर जिला जालोर.
4. जयश्री उम्र 24 साल ,निवासी बी ढाणी थाना सांचोर जिला जालोर.
5 . सन्तोष विश्नोई उम्र 34 साल, निवासी सार्दुलगंज बीकानेर हाल सांचोर थाना सांचोर जिला जालोर
6 . सोवनी कुमारी ,उम्र 24 साल, निवासी सेवाडा थाना करडा जिला जालोर.
7 . सुनील कुमार ,उम्र 24 साल, निवासी रताणीयो की ढाणी, हरियाली थाना सांचोर जिला जालोर.
8 . जगदीश कुमार ,उम्र 26 साल, निवासी मीर पुरा थाना करडा जिला जालोर.
9 . नितिश विश्नोई उम्र 20 साल, निवासी नाईव विश्नोईयों की ढाणी राणोदर थाना चितलवाना जिला जालोर. - श्रवण कुमार , उम्र 26 साल निवासी करावडी सांचोर थाना सांचोर जिला जालोर.
11. रघुनाथा राम , उम्र 27 साल निवासी करावडी थाना सांचोर जिला जालोर. - सुनील विश्नोई , 20 साल निवासी सउ की ढाणी रणोदर थाना चितलवाना जिला जालोर.
13. सुखदेव, उम्र 27 साल निवासी इशरवाल गोलिया थाना सांचोर जिला जालोर. - दिनेश , उम्र 30 साल निवासी विश्नोई की ढाणी नेनोल थाना सांचोर जिला जालोर.
- मगन लाल, उम्र 33 साल निवासी सुटालोई केरीया थाना चितलवाना जिला जालोर.
- भजन लाल, उम्र 26 साल निवासी फेरणी की ढाणी पुर थाना सांचोर जिला जालोर.
- गंगाराम, उम्र 38 साल निवासी सागडवा डवल थाना चितलवाना जिला जालोर.
- भैराराम , उम्र 31 साल निवासी धमणा थाना सांचोर जिला जालोर.
19 .अर्जुन कुमार , उम्र 33 साल निवासी बालेरा थाना सरवाणा जिला जालोर. - सुभाष कुमार, उम्र 20 साल निवासी धमाणा का गोलीया थाना सांचोर थाना सांचोर जिला जालोर.
- कपिल विश्नोई , उम्र 23 साल निवासी बी ढाणी थाना सांचोर जिला जालोर.
- केहराराम, उम्र 24 साल निवासी भुतेल थाना झाब जिला जालोर.
- नगेन्द्र कुमार , उम्र 26 साल निवासी ढुंढवा थाना सांचोर जिला जालोर.
- अरविन्द कुमार , उम्र 32 साल निवासी सिद्धेश्वर थाना सांचोर जिला जालोर.
- लाभुराम , उम्र 36 साल निवासी चितलवाना थाना चितलवाना जिला जालोर.
- सांवला राम, उम्र 27 साल निवासी खारा थाना करडा जिला जालोर.
27.सुरेश विश्नोई ,उम्र 20 साल निवासी सुरता की ढाणी साकड थाना सांचोर जिला जालोर. - प्रकाश विश्नोई , उम्र 30 साल निवासी दाता थाना सांचोर जिला जालोर.
- सुनील कुमार , उम्र 25 साल निवासी भाटीप थाना करडा जिला जालोर.
- रमेश कुमार , उम्र 26 साल निवासी देवडा चितलवाना थाना झाब जिला जालोर.
- बदरा राम , उम्र 39 साल निवासी दाता जिला जालोर.
- रमेश पुरोहित , उम्र 27 साल निवासी विधा वाटी थाना सांचोर जिला जालोर.
- महेन्द्र कुमार , उम्र 28 साल निवासी तिलक रोड कुम्हारो का वास थाना कोतवाली जिला जालोर.
- दिनेश चौधरी , उम्र 27 साल निवासी गुंदाउ थाना करडा जिला जालोर.
35. कमलेश कुमार , उम्र 20 साल निवासी परावा थाना झाब जिला जालोर.
36 . सुरेश चौधरी , उम्र 23 साल नि. वार्ड नम्बर 6 कालोनीयो की ढाणी अरणाय थाना करडा जिला जालोर.
37 . नागराज , उम्र 27 साल नि. शान्ति नगर सुरजपोल थाना कोतवाली जिला जालोर. - रमेश राम , उम्र 34 साल निवासी मेघवालों का वास वाडा भाडकी थाना बागोडा जिला जालोर.: एसपी उदयपुर विकास शर्मा के मुताबिक जब मास्टरमाइंड सुरेश कुमार से सख्ती से पूछा गया तो उसने बताया कि उसके साथी उदयपुर में सुखेर के पास एक होटल में कुछ परीक्षार्थियों को पेपर हल करवा रहे है. जिस पर थानाधिकारी सुखेर संजय शर्मा और पुलिस जाब्ता होटल हिमांशी पहुंचे और एग्जाम सॉल्व कर रहे 10 लोगों को पकड़ा.
- पेपर को साल्व कराने वालों के नाम
- मंगलाराम ,उम्र 35 साल निवासी हेमागुडा थाना झाब जिला जालोर
- गोपाल ,उम्र 25 साल निवासी शिवशक्ति नगर, धापी मार्बल, बनाड रोड जोधपुर
- पुखराज , उम्र 32 साल निवासी हेमागुडा थाना झाब जिला जालोर तत्समय एलडीसी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झाब, जालोर.
[26/12, 12:34] Manoj: डमी कैंडिडेट - भागीरथ , निवासी जोगाऊ, थाना झाब तत्समय सेकंड ग्रेड टीचर, साइंस, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम गोल, सिरोही जो अशोक कुमार, उम्र 26 साल निवासी भलाणी साउ की ढाणी, जेलातरा, पमाणा, थाना झाब जिला जालोर की जगह डमी केंडिडेट था।
[26/12, 12:35] Manoj: परीक्षार्थियों के नाम - भारमल – उम्र 40 साल निवासी धमाना का गोलिया थाना सांचैर जिला जालोर
- कन्हैयालाल – उम्र 36 साल निवासी जीन्गर कॉलोनी सांचैर थाना सांचैर जिला जालोर
- मालमसिंह – निवासी केआर बंदा कुंआ पोस्ट दुठवा थाना सरवाना जिला जालोर
4.नानजीराम – उम्र 29 साल निवासी पथमेडा थाना सांचैर जिला जालोर - भूपेन्द्रकुमार – उम्र- 29 साल निवासी पथमेडा थाना सांचैर जिला जालोर
- सविता कुमारी – उम्र 26 साल निवासी भादुरणा थाना झाब जिला जालोर
पूरे मामले में दर्ज किए गए दो मुकदमों में कुल 55 आरोपियों का गिरफ्तार कर उनके पास मिले प्रश्न पत्रों का आरपीएससी के जारी प्रश्न पत्रों से मिलान होने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गयी है. इस गिरोह में पकड़े गए लोगों के अलावा और कौन लोग शामिल है और आखिर एग्जाम का पेपर इन लोगों के पास कैसे आया. इसका पता लगना अभी बाकी है.