निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी संबंधी जागरूकता रैली का आयोजन

बेसिक पी.जी. कॉलेज की रासेयो ईकाई द्वारा विशेष शिविर के दौरान दी गई निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जानकारी

बेसिक पी.जी. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत चौथे दिन स्वयंसेवकों ने गाँव के घरों मंे मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को सूचित करने हेतु डोर-टू-डोर सम्पर्क किया गया। इसके साथ-साथ गांव में ‘‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’’ अभियान के अन्तर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन रखा गया।
इस जागरूकता रैली के अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री मुकेश व्यास ने रासेयो के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि चिकित्सा आपात स्थिति अनिश्चित होती है, जिस पर काफी खर्च हो सकता है और अधिकांश व्यक्तियों के लिए ऐसे खर्चों का सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना संचालित है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए किफायती स्वास्थ्य बीमा और उपचार पैकेज प्रदान करना है। श्री व्यास ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना इन दिनों निर्धन परिवारों के लिए तो संजीवनी बन गई है। इस योजना में शामिल परिवार के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को निःशुल्क सर्जरी और उपचार का लाभ भी मिल रहा है। 
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सरकारी और योजना से जुड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा मिल रही है। इससे इलाज में होने वाले बड़े खर्चे से राहत मिलती है और राज्य के लोग बेहतर चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है। 
महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री सौरभ महात्मा ने भी स्वयंसेवकों को बताया कि इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों तथा पूर्व में संचालित महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों को पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मी एवं अन्य लाभार्थी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश ओझा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम ये आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में हम सरकार की इस महत्त्वपूर्ण योजना को गाँव के घर-घर तक पहुँचाने का काम करेंगे ताकि गांव के लोग सरकार की इस महत्त्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित हो सके।
स्वयंसेवकों द्वारा इस अवसर पर 100 तुलसी के पौधांे का निःशुल्क वितरण किया गया। इसके पश्चात् रासेयो के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर श्रीरामसर गाँव में स्थित हर्षोल्लाव तालाब के आगौर क्षेत्र में श्रमदान भी किया और आस-पास के क्षेत्रों में भी कूड़े को एकत्रित कर नष्ट किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, श्री सौरभ महात्मा, सुश्री संध्या व्यास, सुश्री श्वेता पुरोहित, सुश्री प्रियंका देवड़ा, श्रीमती अर्चना व्यास, श्री अजय स्वामी, श्री जयप्रकाश, श्री हिमांशु व्यास, सुश्री जयन्ती व्यास, सुश्री ज्योत्सना पुरोहित, डॉ. नमामिशंकर आचार्य, श्री हितेश पुरोहित, श्री पंकज पाण्डे, श्री महेन्द्र आचार्य आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।