THE BIKANER NEWS
राष्ट्रीय जम्बूरी में चयन सींथल, बीकानेर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए स्वामी विवेकानंद कॉलेज फॉर प्रोफेशनल स्टडीज,सींथलकी श्रीमती राजश्री मांकड़ का चयन किया गया है यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय आचार्य ने बताया कि दिनांक 4 जनवरी रोहट पाली जिले में आयोजित होने जा रही जंबुरी में स्काउट गाइड भाग लेंगे यह जनवरी राजस्थान में 67 साल बाद आयोजित हो रही है श्रीमती राजश्री मांकड़ के राष्ट्रीय जंबूरी में चयन होने पर गुरुकुल बी.एल मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की है।