बीकानेर । कोतवाली इलाके में श्रीराम राम मार्केट के पास चल रहे जुएबाजी के ठिकाने पर छापामार कार्यवाही में पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को दबोच कर उनके कब्जे से करीब बीस हजार नगदी बरामद की। जिला पुलिस की स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त रूप से की गई इस कार्यवाही से जुआरियों में हडक़ंप सा मचा गया। एसएचओं कोतवाली संजय सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम के जरिये सूचना मिली थी कि श्रीराम मार्केट कोटगेट के नजदीक जुएबाजी के ठिकाने पर जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने छापामार कर मौके पर ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे दर्जनभर जुआरियों को दबोच कर उनके कब्जे से 20 हजार 865 रूपये बरामद किये। मौके पर पकड़े गये जुआरियों में मोहम्मद साबीर, वीरूराम धोबी, हमीद, नासीर, साहिल, मोहम्मद दिलदार, मो.सदीक, शहजाद, नवरतन,अजमल, सादक अली, मधू सुदन खत्री शामिल है।


