शहर जिला कांग्रेस कमेटी बी ब्लॉक पश्चिम विधानसभा में मनाया राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस




ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 138 स्थापना दिवस पर आज वरिष्ठ कांग्रेसी आदु राम जी भाटी को सोल साफा श्रीफल देकर सम्मानित किया शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि आज हम जिस आजादी की सांस ले रहे हैं उस भारत को आजाद कराने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान था जो आज हमें हर लोगों को बताने की जरूरत है जब से भारत में बीजेपी सरकार आई है तब से संविधान खतरे में है कांग्रेस के राज में बहुत सी क्रांति आई हरित क्रांति श्वेत क्रांति आईटी सेल के प्रदेश सचिव जयदीप सिंह जावा ने कहा जी हमें कांग्रेस ही इस देश को संविधान पर चला सकती है कांग्रेश की रीति नीति भारत की आत्मा से जुड़ी हुई है इसलिए हर भारतवासी को कांग्रेस की रीति और नीति पर चलना चाहिए पूर्व पार्षद हजारी जी देवड़ा ने कांग्रेश के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य को बताया गया इस कार्यक्रम में टिकु राम जी भाटी भीकाराम मेघवाल गोवर्धन लाल मीणा हंसराज बिश्नोई विशनाराम गोदारा नरेंद्र सोनी मोहन लाल गहलोत चोरुराम रामलाल भाटी चेतन राम आदि ने कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया