कोलकाता खबर:-कोलकाताः वर्तमान में समाज में जिस प्रकार से भेदभाव व जाति धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है वह ठीक नहीं समाज में आपसी सौहार्द के लिए आपसी मेल मिलाप जरूरी है। उक्त बातें राज्य की मंत्री डॉ. शशी पांजा ने नूतन बाजार निंबू व्यवसायी समिति द्वारा नूतन बाजार में आयोजित पूर्वांचल के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखी व स्नेह मिलन कार्यक्रम में कही। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की। पूर्वांचल के प्रसिद्ध व्यंजन बात चलते ही लोग खुद ब खुद खींचे चले आते हैं फिर वे आम हो खास। इस कार्यक्रम में क्या नेता क्या अधिवक्ता, क्या अधिकारी सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों में लक्ष्मीकांत तिवारी, राधेश्याम अग्रवाल, तिनकोड़ी दत्ता, समासेवी व उद्योगपति जे.पी सिंह, जगमोहन बागला, पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षदा पूजा पांजा, पार्षद मीरा हाजरा, रघु हाजरा, लायंस क्लब कांकुरगाछी के सूरज चोखानी, डॉ.प्रभात सिंह, अधिवक्ता हाईकोर्ट अजय चौबे, महावीर बजाज, अधिवक्ता अभ्युदय दुग्गड़, सुकुमार घोष, जोड़ाबाजार थानाप्रभारी विमान दे, अधिवक्ता प्रतीक तिवारी, आशोक झा, मातृमंगल प्रतिष्ठान के चांदरतन लखानी, अधिवक्ता रवींद्र सिंह, राजीव सिन्हा, अशोक ओझा, पप्पू तिवारी, त्रिभुवन मिश्रा, शक्ति प्रताप सिंह, राजीव जायसवाल, पायल नाग, रवि ओझा, हरि सोनी, दारा सिंह, मुन्ना सिह, सुजीत सिंह, रवींद्र सिंह दीपक, गिरीश पार्क थाना के क्राइम अफ्सर डी के साव, मनोहरलाल मोहता,नितीश झा, व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं मंच का संचालन कार्यक्रम आयोजक मनोज सिंह पराशर ने किया। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लोगों एक छत के नीचे एकत्र करने व आपसी भाईचारे को बनाये रखने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लिट्टी चोखा का लगभग 1200 लोगों ने लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक भट्टाचार्य, बी के सिंह, रामाशीष सिंह, संजय सिंह, स्नेह कुमार, सुजीत वर्मा, मुकेश सिंह, संदीप महतो, निरंजन सिंह, रामललक यादव, पिंटू सोनकर, रंजू गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई।