रामदेव जी के जागरणों में आवाज़ का जादू बिखेरने वाले इस कलाकार ने कहा दुनिया को अलविदा,बीकानेर कला जगत में शोक की लहर










THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। दुखद खबर संगीत जगत से बीकानेर जिले से है जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कलाकार और अपने आवाज के दम पर परचम लहराने वाले कलाकार मुनीर भाई का आज निधन हो गया मुनीर भाई के निधन के बाद बीकानेर के कलाकारों में शोक की लहर छा गई बीकानेर में जन्मे मुनीर अली को बीकानेर के आमजन के साथ कलाकार जगत भी मोहम्मद रफी के रूप में देखा करता था बाबा रामदेव जी के बीकानेर में जागरण में अपने आवाज के दम पर राजस्थान सहित पूरे विश्व भर में ख्याति प्राप्त करने वाले कलाकार मुनीर भाई का आज दोपहर देहांत हो गया

मुनीर भाई की उम्र 65 वर्ष थी वे अपने पीछे 2 पुत्र दो पुत्रियां पोते नाती व भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं उनकी जनाजा यात्रा गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे नमाज के बाद उनके निवास स्थान सादुल कॉलोनी से रवाना होकर खान कॉलोनी के कब्रिस्तान जाएगी उनके छोटे भाई छोटू खान ने बताया कि मरहुम मुनीर भाई पिछले कुछ वर्षों से बीमारी से पीड़ित थे बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इंतकाल हो गया अपनी सुरीली आवाज के धनी मुनीर भाई के इंतकाल पर वरिष्ठ गायक हसमुद्दीन सुप्रसिद्ध तबला वादक गुलाम हुसैन सहित अनेक कलाकारों ने शोक व्यक्त करते हुए खेराज अकीदत पेश की है।