मृदुल फाउण्डेशन कोलकाता के पदाधिकारी गुरुवार को बीकानेर पहुंचे। यहां पर थोड़ी देर आवास के बाद सड़क मार्ग से रामदेवरा के लिए रवाना हो गए।
फाउण्डेशन के तत्वावधान में हर साल की भांति इस बार भी नवाचार करते हुए लोक देवता बाबा रामदेवजी की पावन धरती रामदेवरा से 11 किमी दूरी पर स्थित नारावतों की ढाणी की सुजासर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों को पठ्न सामग्री का वितरण किया जाएगा।
मृदुल फाउण्डेशन के अध्यक्ष और रामदेव बाल मंडल के सचिव विमल केडिया ने बताया कि संस्थान की ओर से हर वर्ष नववर्ष पर नवाचार किया जाता है, खासकर सामाजिक सरोकार का कार्य किया जाता है। इस बार रामदेवरा के राजकीय स्कूल में कॉपी, पेंसिल, लंच बॉक्स वितरित किया जाएगा।
रामदेव बाल मंडल के संरक्षक जेठमल रंगा ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों को नाश्ता भी कराया जाएगा। फाउण्डेशन के पदाधिकारी गुरुवार रात को ही रामदेवरा पहुंचेंगे और तैयारियां करेंगे। एक जनवरी को सुबह लोक देवता बाबा रामदेवजी का पूजा-अर्चना कर चादर और ध्वजा चढ़ाएंगे।