फुटबॉल के जादूगर पेले का हुआ निधन, 82 की उम्र में ली अंतिम सांस




THE BIKANER NEWS:- दुनिया के महान फुटबॉलर पेले जिंदगी की जंग हार गए हैं. 82 साल की उम्र में पेले ने दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहे पेले ने आज 30 दिसंबर को आखिरी सांस ली. 

इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी देते हुए बेटी ने  लिखा

पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी देते हुए लिखा, ‘हम जो कुछ भी हैं, वह आपकी बदौलत हैं. हम आपको बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस.’ बता दें कि पेले का 2021 में ट्यूमर निकाला गया था और तब से वह कीमोथेरेपी ले रहे थे.

पहले वैश्विक सुपरस्टार में से एक पेले थे 

खेल जगत के पहले वैश्विक सुपरस्टार में से एक पेले की लोकप्रियता भौगोलिक सीमाओं में नहीं बंधी थी । एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का जन्म 1940 में हुआ । वह फुटबॉल की लोकप्रियता को चरम पर ले जाकर उसका बड़ा बाजार तैयार करने वाले पुरोधाओं में से रहे । उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि 1977 में जब वह कोलकाता आये तो मानों पूरा शहर थम गया था । वह 2015 और 2018 में भी भारत आये थे ।