कोलकाता खबर:-तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को गुरुवार देर शाम गुजरात पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्राउडफंडिंग के जरिए इकट्ठा किए गए पैसे के कथित दुरुपयोग के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है. यह तीसरी बार है जब गोखले को इस महीने गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि साकेत गोखले को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए यहां लाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार दोपहर तक अहमदाबाद पहुंचेंगे.


