भवानी शंकर शर्मा की पाँचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और शब्दांजलि कार्यक्रम शिव शक्ति भवन आयोजित

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।। बीकानेर के लाडले जनप्रिय नेता दिवंगत भवानी शंकर शर्मा की पांचवी पुण्यतिथि पर शकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज ने श्रद्धांजलि और शब्दांजलि कार्यक्रम स्थानीय शिव शक्ति भवन डागा चोक में आयोजित किया
वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा, पूर्व एडीआरएम निर्मल कुमार शर्मा, आर के शर्मा पार्षद दुलीचंद सेवग राजकुमार किराडू ने भवानी भाई के तेल चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा की शुरआत की
सभा में उपस्थित सभी वक्ताओं ने भवानी भाई के साथ के संस्मरण सुनाते हुए उन्हें एक महान तपस्वी, जनसेवक, बताते हुए कहा की आज जिस तरह कि राजनीति हो रही है उसमे उनके होने की आवश्यकता थी क्योंकि गिरते सिद्धांतो और वैचारिक शून्यता के चलते भवानी शंकर जैसे व्यक्ति और उनकी सौम्यता की नितांत आवश्यकता थी
राजनीति की पाठशाला बताते हुए वक्ताओं ने बताया की भवानी शंकर जी आध्यात्मिक रूप से भी सुदृढ़ थे उनके नित्य कर्म में माला और गीता थी जो की उनकी वास्तविक पूंजी थी
अपने कर्तव्य के प्रति, पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने कहा की विश्वास हर परिस्थिति में अपने अग्रज का बनाए रखने की सीख भवानी भाई के जीवन से मिलती है
श्रृद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए पार्षद नितिन वत्सस ने कहा की भवानी भाई के जीवन को इस पंक्ति से समझा जा सकता है की
ना जाती ना कोई धर्म है में दीप जलाने आया हु
इंशा के रूप में भेजा हैं उसने मानवता की अलख जगाने आया हु
श्रृद्धांजलि सभा में पूर्व महानिदेशक महेश भोजक, पुरषोत्तम सेवक, पत्रकार हरीश बी शर्मा, सेवादल संगठक कमल कल्ला, मनु भाईजी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा, शिक्षाविद डॉ ओम कुवेरा, पूर्व मरूश्री सत्येंद्र शर्मा, गोपाल पुरोहित, देहात उपाध्यक्ष नित्यानंद पारिक, जनसेवा अध्यक्ष राजकुमार व्यास, महिला नेत्री विजिया देवी,विप्र अध्यक्ष वीना पारिक, श्रीलाल सेवग, पुखराज शर्मा, राजेश शर्मा, डॉक्टर बुलाकीदास शर्मा, मिलन गहलोत, बनवारी पांडे, निर्मल कुमार शर्मा, किशन सेवग, राजा सेवग, बसंत कुमार शर्मा प्यारेलाल भोजक, दाऊ दयाल भोजक,श्रीमती लीला श्रीमती गुलाब रानी, बाल मुकंद सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे
अंत में दो मिनट का मौन रखकर आत्मिक शांति की पर्थना की गई
 सभा के अंत में बीकानेर राजनेतिक घराने के प्रदेश सेवादल संगठक कमल कल्ला को समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भवानी भाई के नाम पर चौराहे और मूर्ति की बात का जिक्र करते हुए कहा की समाज की तरफ से संभागीय आयुक्त से मांग किए हुए 3 माह से अधिक का समय हो गया है और पांचवी पुण्यतिथि तक भी अगर उनके नाम पर स्मारक ना हो तो ये अच्छी बात नही है
इस पर कमल कल्ला ने समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे स्वय इस पर बात करके इस काम को प्राथमिकता से करवाने का कार्य करेंगे