देश:-नए साल पर बड़ा हादसा, दिल्ली के अस्पताल में लगी भीषण आग, झुलसकर 2 लोगों की मौत




देश:- दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में नए साल के पहले ही दिन बड़ा हादसा हुआ. यहां एक नर्सिंग होम में आग लग गई. हादसे में अस्पताल में भर्ती दो लोगों की तो मौत हो गई, वहीं छह लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला है.
यह घटना सुबह करीब सवा पांच बजे की है. उस समय अस्पताल में भर्ती मरीज से लेकर ज्यादातर स्टॉफ तक सो रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. दमकल कर्मियों के मुताबिक आग काबू हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई जगह से धुआं और आग की लपटें निकल रही हैं.