नई दिल्ली । वॉट्सऐप ने भारत का गलत नक्शा शेयर किया:केंद्रीय मंत्री की चेतावनी के बाद हटाया पोस्ट, कहा- भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी
मेटा की पैरंट कंपनी वॉट्सऐप ने शनिवार को नए साल के मौके पर भारत का गलत नक्शा जारी किया था। वॉट्सऐप की इस गलती पर अब केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है। केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने वॉट्सऐप को अपनी गलती सुधारने को कहा। केंद्र सरकार की चेतावनी के बाद कंपनी ने माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी।
बता दें कि नए साल के मौके पर वॉट्सएप ने नए साल के मौके पर वर्ल्ड मैप शेयर किया था। इसमें POK और चीन के कुछ हिस्से को भारत से अलग दिखाया गया था। हालांकि, केंद्र सरकार की चेतावनी के बाद कंपनी ने ट्वीट डिलीट कर दिया।
कंपनी ने न्यू ईयर ईव की लाइव स्ट्रीमिंग शेयर की
वॉट्सऐप ने शनिवार को नए साल की बधाई देने के लिए ट्विटर पर न्यू ईयर ईव की लाइव स्ट्रीमिंग शेयर की थी। कंपनी ने कहा कि नए साल की बधाई देने के लिए आधी रात तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप न्यू ईयर ईव पर हमारा लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं और तय कर सकते हैं आपको कब न्यू ईयर ईव के वॉट्सऐप मैसेज भेजने हैं। इसी दौरान भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाया गया था।
केंद्रीय मंत्री ने भारत का सही नक्शा फॉलो करने की दी नसीहत
कंपनी की इस गलती के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा- जो भी कंपनियां भारत में कारोबार करना चाहती है, उन्हें देश का सही नक्शा फॉलो करना होगा। मंत्री ने वॉट्सऐप को जल्द से जल्द मैप हटाने को कहा। इससे पहले 28 दिसंबर को जूम के CEO ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत का गलत नक्शा शेयर किया था, जिसके बाद मंत्री ने उन्हें भी फटकार लगाई थी।
केंद्रीय मंत्री ने वॉट्सऐप को अपनी गलती सुधारने के लिए कहा।
वॉट्सऐप ने क्या कहा
वॉट्सऐप ने केंद्रीय मंत्री को रिप्लाई देते हुए कहा- हमारी इस गलती को पॉइंट आउट करने के लिए आपका शुक्रिया। हमने इस स्ट्रीमिंग को हटा दिया है और गलती के लिए माफी मांगते हैं। हम भविष्य में इसका ख्याल रखेंगे। बता दें कि पिछले साल ट्विटर ने भी भारत का गलत नक्शा शेयर किया था, जिसके बाद ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ IT एक्ट के सेक्शन 505 के तहत केस दर्ज की गई थी।