कोलकाता खबर:- विधाननगर : नए साल के पहले दिन महानगर में मर्मांतिक दुर्घटना घटी है। रविवार की शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से आलिया विश्वविद्यालय के छात्र की मौत हो गयी। घटना टेक्नो सिटी थानांतर्गत न्यूटाउन बोधीचरिया स्कूल के निकट घटी है। मृतक का नाम शकील अहमद है। वह आलिया विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग का छात्र था। घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया


