कोलकाता खबर:-दिनांक १२.२०२२ शनिवार
ॐ शुभागमनॐ
श्री मदन मोहन लाल जी के कोलकाता आने पर
165 चेतनानन्द उत्सव कार्यक्रम
सत्कर्मों के संचित कर्म, उदय हुए जब
यह परम पुनीत पावन बेला अद्भुत है आई
मरूभूमि से ज्यों श्री ठाकुर जी पधारे,
धन्य धन्य बन बंग भूमि भी महकाई
शत पैसठ वर्षों के चिर इतिहास को
हम सब मिल अजर-अमर बनाएंगे !
श्री मदन मोहन लाल जी के महोत्सव को
सुनहरे भावों से अद्भुत सजाएँगे।।
चरणों में सेवारत
श्री मदन मोहन लाल जी के चरण रज
श्री श्री ठाकुर जी श्री मदन मोहन लाल जी (बीकानेर)
के कोलकाता आगमन पर आयोजित कार्यक्रम
दिनांक ७ जनवरी २०२३, शनिवार सायं ४.५६ से
भक्ति रसमय रंगारंग कार्यक्रम एवं अविस्मरणीय उत्सव
स्थान : एफ डी-ब्लॉक प्रांगण, साल्टलेक
सम्पर्क :
राजेश दम्मानी – 9830624800,
रवि दम्मानी – 9830088713
दिनांक ८ जनवरी २०२३, रविवार
विराट भव्य शोभायात्रा प्रातः ६.५८ से
कैमक स्ट्रीट – शेक्सपीयर सरणी क्रॉसिंग से मिन्टो पार्क तक सपरिवार अधिकाधिक संख्या में पधार कर दर्श आनन्द का लाभ उठायें
विशेष : सभी कार्यक्रमों में १५ मिनट पूर्व के आगमन का निवेदन;- मदन मोहन लाल परिवार का करबद्ध जै श्री कृष्ण


