कोलकाता खबर:- कोलकाताः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि तृणमूल का दीदीर सुरक्षा कवच प्रोग्राम लॉंच कर दिया गया है। यह प्रोग्राम 11 से शुरू होगा। इसका लोगो प्रकाश किया ममता बनर्जी ने। 60 दिनों तक चलेगा दीदीर सुरक्षा कवच। 3.5 लाख वोलंटियर्स 10 करोड़ लोगों तक पहुंचेगा। सीएम ने कहा कि इस प्रोग्राम के जरिए लोग अपनी बात रख सकेंगे। सरकार अपना जैसे अपना काम करती है वो करेगी। दुआरे सरकार की तरह अब दीदीर सुरक्षा कवच होगा। अगर लोगों के पास कोई समस्या है जिसका हल संभव हो सकेगा। नेता गाँव गाँव जाएँगे। ज़रूरत पड़ेगी तो रात भी गाँव में ही बितायेंगे। आने वाले समय में बंगाल पूरे विश्व के सामने मॉडल होगा।