THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। आज 2 जनवरी 20२3 को दुसरा चौपट प्रतियोगिता का आयोजन सूरदासाणी मौहल्ला विकास समिति द्वारा सूरदासाणी भवन में हो चुका है ।आज के सिंगल मैच उमाशंकर पुरोहित व अशोक कुमार पुरोहित के बीच खेला गया जिसमे उमाशंकर पुरोहित ने अपना उद्घाटन मैच जीत लिया है, सिंगल मैच का उद्घाटन भंवर लाल जी पुरोहित उर्फ़ रोड़ा महाराज व भंवर जी पुरोहित बालीवाल खिलाड़ी द्वारा किया गया आज का डबल मैच बाबा बटुक नाथ पुरोहित की टीम व नृसिंह औझा के बीच खेला गया डबल मैच का उद्घाटन विजय मोहन जोशी के द्वारा किया गया, एम्पायर भगवान औझा व भैरूरतन पुरोहित थे यह जानकारी मदन गोपाल पुरोहित के द्वारा दी गयी, अध्यक्ष विजय कुमार पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक मैच मे मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया जायेगा ।
आयोजन आज से 9 तारीख तक सुरदासानी भवन
बारह गुवाड़ चौक ओझाओ की गली…
साभार:।sn joshi