इस कॉलेज के छात्र के साथ हुई मारपीट,मामला दर्ज



बीकानेर। बीकानेर के नोखा स्थित बागड़ी कॉलेज के एक छात्र के साथ लात-घूसों से मारपीट करने तथा वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में तीन जनों को नामजद व छह अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक रोड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। जिसमें बीकासर निवासी सीताराम सुथार, मोहित जोशी, कमल नायक पर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ लात-घूसों से मारपीट की तथा उसका वीडियो बना लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके गले में पहनी सोने की चेन तोड़ दी तथा जेब में रखे दो हजार रुपये भी छीन लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।