पीबीएम के निविदा कर्मियों ने सौंपा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन,सुनवाई नही हुई तो करेंगे काली पटी बांधकर विरोध

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। पी.बी.एम. अस्पताल के समस्त निविदा कार्मिको ने आज सम्भागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया और संविदाकर्मियों में शामिल करने या नियमित करने के लिए मिले। निविदा कर्मियों ने बताया कि पी.बी.एम अस्पताल में हम सभी कम्प्युटर ऑपरेटर, कर्मचारी यहा निविदा पर कार्य करते है जो हॉस्पिटल कि सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था संभाले हुऐ है। लेकिन हम सभी के साथ पिछले 7 सालों से हमारा शोषण हो रहा है जहां हमारे जिले में प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र में जो कम्प्युटर ऑपरेटर लगे हुए हैं उन कर्मचारीयों को संविदा पर कर दिया गया था । सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जाती है उसको हम अग्रिम पंक्ति में रहकर आमजन को इनसे जुडने के लिए प्रेरित करते है फिर भी हमारे साथ ये सोतेला व्यवहार क्यों हो रहा है। हमारा वेतन वर्तमान महंगाई को देखते हुए उसके अनुरूप नहीं है हम सभी कर्मचारीयों का इस वेतन से अपना घर परिवार का पालन पोषण करना बहुत दुर्भर हो रहा है लेकिन हमने सदा ही सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया हमने कोरोना काल में जान कि प्रवाह किये बिना मरीजों की सेवा कि हम कई वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई न ही तब से आज तक हमारी वेतन वृद्धि हुई श्रीमानजी हम दुःखी मन से कह रहे है कि इस बार हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम दिनांक 12/01/2023 से काली पटी बांधकर विरोध करेंगे उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है तो हम दो-दो घन्टे का कार्य बहिष्कार करेंगे। सरकार राजकीय कर्मचारीयों के आठवें वेतन आयोग में प्रवेश कर रहीं है लेकिन हमारा वेतन आज भी वहीं का वही है महंगाई को देखते हुए वेतन वृद्धि / नियमितिकरण करे या फिर संविदा में सम्मलित करने का कष्ट करें ताकि हम भी अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से सके और हमें दो जून की रोटी भी अच्छे से मिल सके।ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष निविदा दीपक गौड ,दिव्या मारू ,उषा उपाध्याय, पंकज किराड़ू, शालू सोनी ,राधा राठौड़ आदि उपस्थित है।