शहर में बनेगा परशुराम द्वार,संभागीय आयुक्त का जताया आभार




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर| शहर में परशुराम द्वार बनाने की स्वीकृति देने पर परशुराम सेवा समिति की ओर से मंगलवार को संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के. पवन का अभिनंदन किया गया। समिति अध्यक्ष नवरतन
व्यास के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त को शॉल, साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में किशन लाल ओझा, श्रीलाल व्यास, सुशील किराडू, सन्ना महाराज बिस्सा, कैलाश पुरोहित, शिव कुमार व्यास आदि उपस्थित थे।