THE BIKANER NEWS.जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में सोने-चांदी के जेवरात, नकदी के साथ नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने मंगलवार रात को मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि दो जनवरी को अपने परिवार सहित रात को खाना खाकर घर में सो गए थे। तीन जनवरी को सुबह पत्नी उठी तो देखा कि बेटी अपने कमरे में नहीं है। घर और आसपास तलाश करने पर कही नहीं मिली। वहीं, कमरे में रखो लोहे का बॉक्स खुला पड़ा था। बॉक्स में रखी सोने की दो रखड़ी व दो चांदी की पायजेब जोड़ी व दस हजार रुपए गायब थे। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति गलत काम करने की नीयत से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। नकदी और जेवरात भी चोरी कर अपने साथ ले गया। फिलहाल पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी और नाबालिग लड़की तलाश की जा रही है।