बीकानेर। शहर मे बदमाशों के हौसले लगातार बढ़तेजा रहे है। आये दिन बदमाश बेखौफ फायरिंग जैसीघटना को अंजाम दे रहे है। अब छोटी सी रंजिश पर तुरंतफायरिंग कर दी जाती है ऐसी ही एक घटना कल रातको हुई। यहां एक पटवारी को गोली मार दी गईपटवारी विक्रमजीत के कंधे पर गोली लगी। उसे घायलअवस्था में अस्पताल ले जाया गया। आरोपियों के नामअभिषेक, राजवीर व विनय बताए जा रहे हैं। अमितकुमार ने बताया कि वारदात के कारण जांच के बाद हीपता चलेंगे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनोंआरोपी पहले से ही पंचशती सर्किल पर थे। विक्रम बादमें वहां गया था। आपसी बातचीत के दौरान कहासुनीहुई बताते हैं।