भंवर पुरोहित ने जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता के साथ संगठन के तमाम मुद्दों पर सार्थक चर्चा की










THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। एकीकृत महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता के साथ महासंघ द्वारा पूर्व में दिये गये मांग पत्र के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई ॥ इस दौरान जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह तंवर जिला महामंत्री ओमप्रकाश चारण संगठन मंत्री राजकुमार भाटी जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साध, नोखा तहसील से वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी तहसील महामंत्री करणी सिंह राठौड़ तहसील उपाध्यक्ष ओम सिंह राजपुरोहित पाबू दान सिंह शेखावत, मनोज स्वामी, सलमान, रामकरन आदि पदाधिकारी मौजूद थे॥ अधिक्षण अभियंता ने संगठन के तमाम मुद्दों पर सार्थक चर्चा की व उसी वक्त समाधान के निर्देश दिए॥ इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ नेता भंवर पुरोहित ने सभी पदाधिकारियों को कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करने की सलाह दी व महासंघ को मजबूत बनाने पर जोर दिया