चिरंजीवी बीमा योजना में बड़े बदलाव, सुविधा और डॉक्टरों के नाम बोर्ड पर डिस्प्ले करना होगा

THE BIKANER NEWS:- जयपुर: राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हुए ये बड़े बदलाव, योजना से जुड़े अस्पतालों को स्पेशलिटी सुविधा और डॉक्टरो के नाम डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया गया है. जानकारी प्रदर्शित नहीं करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई होगी.
मुख्यमन्त्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े सभी अस्पतालों को लाभार्थियों के लिए यह जानकारी प्रदर्शित करनी होगी कि उनके अस्पताल में चिरंजीवी योजना के तहत कौन-कौन सी स्पेशलिटी उपलब्ध है और कौन कौन से डॉक्टर उससे संबद्ध हैं. योजना से जुड़े सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को यह जानकारी देने वाले डिस्प्ले बोर्ड अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर लगाने होंगे. राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.