ऐसा क्या हुआ जो शहर के इस क्षेत्र में लोगो ने अचानक लगा दिया जाम

THE BIKANER NEWS.चौखुंटी पुलिया के पास आये दिन हादसे होते रहते है जिसका मुख्य कारण टूटी सड़के और सड़क पर बिखरा पानी है| टूटे हुए नाले के कारण पानी सड़क पर बिखर जाता है और सड़क पर बड़े बड़े गड्डे हो रहे है आये दिन वहा राहगीर गिरकर चोटिल होते है कुछ दिन पहले भी वहा लोगो ने जाम लगा दिया था बाद में प्रशासन ने समझाइश कर जाम हटाया और इस समस्या से निजात दिलवाने का आश्वासन दिया था लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस है इस कारण वहां के लोगो में रोष का माहौल हैl