THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, 05 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हुआ है। क्षेत्र के तीन चिकित्सा संस्थाओं के लिए 1 करोड़ 30 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। इस राशि से चिकित्सालयों के भवन निर्माण एवं विकास पर खर्च किए जायेंगे।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के निरन्तर प्रयासों से यह राशि स्वीकृत हुई है। चिकित्सा भवनों का निर्माण होने से ग्रामीणों को लाभ होगा। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र सांखला बस्ती व उप स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ी का मगरा के भवन निर्माण विकास पर 41-41 लाख रुपये खर्च होंगे जबकि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट सी.एच.सी. श्रीकोलायत पर 48 लाख रुपये व्यय होंगे।