THE BIKANER NEWS:- अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक ‘संयम योग’ में महिला विकास पर होगा मंथन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक ‘संयमयोग’ का आयोजन माखन भोग प्रांगण में सात जनवरी सुबह 11 बजे होने जा रहा है। बीकानेर जिला माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष निशा झंवर व माहेश्वरी महिला समिति की अन्नू पेड़ीवाल व बेबी करनानी ने बताया कि बैठक में पूरे भारत से माहेश्वरी बहिनें एकत्र होंगी तथा माहेश्वरी एवं सर्वसमाज में सेवा कार्यों के लिए अपनी रीति-नीति निर्धारित करेगी।
उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की संस्थापक अध्यक्ष किरण झंवर व निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष लता मूंधड़ा ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी एवं राष्ट्रीय महामंत्री मंजू बांगड़ के साथ-साथ सभी पदाधिकारी एवं 26 प्रदेशों के पदाधिकारी तथा नेपाल चेप्टर से भी माहेश्वरी बहनें शामिल होंगी।
माहेश्वरी महिला समिति जेएनवी की अध्यक्ष पदमा बजाज एवं माहेश्वरी महिला समिति की रेखा लोहिया ने बताया कि बैठक के पश्चात् रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमें समाज की युवक-युवतियों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उक्त आयोजन में अनुभा बागड़ी, माया चांडक, रेनू झंवर ममता चांडक, सुमित्रा बागड़ी, कविता दमानी, चंद्रकला कोठारी, अंजू लोहिया, मुक्ता चांडक, पूजा पेड़ीवाल सहित समाज की अन्य महिला सदस्याएं गत एक माह से इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटी हैं।